दिल्ली मेट्रो-डीएमआरसी ने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए डीएमआरसी के सारथी ऐप पर यूपीआई भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है। दिल्ली मेट्रो ने सारथी ऐप के माध्यम से डीएमआरसी-पे पावर्ड बाई भीम फीचर लॉन्च किया है। इससे यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए किसी दूसरी यूपीआई ऐप की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप के अंतर्गत यात्री दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बसों और नोएडा मेट्रो में सफर करने के लिए टिकट खरीदने और कार्ड रीचार्ज करने का लाभ उठा सकते हैं।
डीएमआरसी और भीम वेगा की साझेदारी से सारथी ऐप पर यात्री यूपीआई-आई.डी. रजिस्टर कर सकते हैं। जिससे यात्री बैंक अकाउंट या रूपे कार्ड लिंक करके तुरंत टिकट बुक कर सकते हैं और पेमेंट कर सकते है