केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया आज शाम नई दिल्ली में इस वर्ष का सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान देंगे। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
भारत के पहले सूचना और प्रसारण मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में, आकाशवाणी वार्षिक सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान का आयोजन करता है। इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित नेता, वैज्ञानिक और इतिहासकार भी इस व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। यह व्याख्यान श्रृंखला 1955 में शुरू हुई थी और पहला व्याख्यान सी. राजगोपालाचारी ने दिया था। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, मोरारजी देसाई, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. कर्ण सिंह, वसंत साठे, डॉ. के. कस्तूरी रंगन, प्रो. एम.जी.के. मेनन, डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन, न्यायमूर्ति लीला सेठ, जे. एन. दीक्षित, अरुण जेटली, अजीत डोभाल, डॉ. एस जयशंकर, डॉ. एस सोमनाथ पहले भी व्याख्यान दे चुके हैं।
इस व्याख्यान की रिकॉर्डिंग 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आकाशवाणी के पूरे नेटवर्क पर प्रसारित की जाएगी।