मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 2, 2024 1:47 अपराह्न | ICAE | narendra modi

printer

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शनिवार को करेंगे  उद्घाटन, कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आई.सी.ए.ई.) का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है- सतत कृषि-खाद्य प्रणालियों की ओर परिवर्तन। कृषि अर्थशास्त्रियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ की अध्यक्षता त्रिवार्षिक सम्मेलन आज शुरू हुआ और यह 7 अगस्त को संपन्न होगा। इस सम्मेलन का आयोजन 65 वर्षों के बाद भारत में किया जा रहा है।

 
 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों में कमी, बढ़ती उत्पादन लागत और संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों के समक्ष टिकाऊ कृषि से संबंधित चुनौतियों से निपटना है। सम्मेलन वैश्विक कृषि चुनौतियों के प्रति भारत के सक्रिय दृष्टिकोण को पेश करेगा और कृषि अनुसंधान तथा नीति के लिए देश की प्रगति को प्रदर्शित करेगा।
 
 

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का यह सम्मेलन युवा शोधकर्ताओं और अग्रणी पेशेवरों के लिए वैश्विक सहयोगियों के साथ अपने कार्यों तथा नेटवर्क को आगे रखने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। इसका उद्देश्य अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी को मजबूत करना, राष्ट्रीय तथा वैश्विक स्तरों पर नीति निर्माण को प्रभावित करना और डिजिटल कृषि तथा टिकाऊ कृषि-खाद्य प्रणालियों में उन्नति सहित भारत की कृषि प्रकृति को दर्शाता है। इस सम्मेलन में लगभग 75 देशों के लगभग एक हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे।