मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 28, 2025 6:23 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्ली: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 8वें आईएसए सम्मेलन को संबोधित करेंगी

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में 8वें अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगी। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी आज आईएसए के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

 

इस चार दिवसीय वैश्विक आयोजन में दुनिया भर के 124 देश और 40 से अधिक मंत्री भाग ले रहे हैं। यह सम्‍मेलन वैश्विक समुदाय के सहयोग को मजबूत करने और एक उज्जवल और टिकाऊ भविष्य के लिए सौर ऊर्जा को अपनाने में तेज़ी लाने के लिए आयोजित किया गया है। सम्‍मेलन के सत्रों के दौरान, सदस्य देश इस दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे, चुनौतियों के समाधान पर चर्चा करेंगे और सभी तक किफायती सौर ऊर्जा पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में कार्यों के समन्‍वय पर विचार-विमर्श करेंगे।