नई दिल्ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी ने राजधानी में ई-कचरा जागरूकता पहल की शुरूआत की है। इस पहल के तहत लोगों को जानकारी दी जाती है कि कैसे वह पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान को नष्ट कर सकते हैं, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो। एनडीएमसी ने लोगों से इस पहल में हिस्सा लेने की अपील की है।
वहीं, एनडीएमसी ने मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए राजधानी में “सफाई अपनाओ, बीमार भगाओ” अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में एंटी-फॉगिंग और सफाई की जा रही है। अभियान के तहत आज दिल्ली के बेगम जैदी मार्केट में जागरूकता गतिविधियां की गईं। इस अभियान का उद्देश्य मानसून के मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकना है।