मई 6, 2025 7:45 अपराह्न

printer

नई दिल्लीः भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और जर्मनी के रेनस ग्रुप के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आज नई दिल्ली में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और जर्मनी के लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता, रेनस ग्रुप के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ।

 

इस अवसर पर श्री सोनोवाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों में, भारत में बंदरगाहों, जहाजरानी और जलमार्ग क्षेत्र में तेज गति से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्गो हैंडलिंग क्षमता वर्ष 2014 में 80 मिलियन मीट्रिक टन थी जो अब 145 मीट्रिक टन हो गई है।

 

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में एक अग्रणी समुद्री राष्ट्र साबित हुआ है।