मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 8:18 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-सीजन वन का किया शुभारंभ

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन से पहले नई दिल्ली में कल ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-सीजन वन’ का शुभारंभ किया। श्री वैष्णव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और तकनीकी प्रगति के प्रभाव को दर्शाते हुए 25 चुनौतियाँ शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग का विकास हुआ है, जिससे क्रिएटर इकनॉमी को काफी प्रोत्‍साहन मिला है।

 

श्री वैष्‍णव ने कहा कि क्रिएटर इकॉनोमी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान्यता दी और पहले राष्ट्रीय क्रिएटर पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्मेलन को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। श्री वैष्णव ने कहा कि मंत्रालय सम्‍मेलन को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की योजना बना रहा है। इसमें 25 चुनौतियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार नए क्रिएटर इकनॉमी को प्रोत्साहित करती है और इससे रोजगार सृजित हो रहा है।

 

इस अवसर पर सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू ने कहा कि यह पहल भारत की क्रिएटिव व्‍यवस्‍था को बढाने में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। उन्‍होंने ने कहा कि यह पहल 78वें स्‍वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की डिजाइन इन-इंडिया, डिजाइन फॉर द वर्ल्‍ड के आह्वान पर आधारित है।