मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2025 6:38 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: अगले महीने आयोजित होगी जी.एस.टी. परिषद की 56वीं बैठक

वस्‍तु और सेवा कर-जी.एस.टी. परिषद की 56वीं बैठक अगले महीने की तीन और चार तारीख को नई दिल्‍ली में होगी। केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन बैठक की अध्‍यक्षता करेंगी। जी.एस.टी. परिषद की पिछली बैठक पिछले वर्ष दिसम्‍बर में राजस्‍थान के जैसलमेर में हुई थी।

 

इस दौरान वस्‍तु और सेवा कर से जुड़े कई निर्णय लिए गए जिनमें पोषण युक्‍त चावल की दर पर पांच प्रतिशत कटौती करने और पहले से पैक्‍ड तथा लेबल वाली वस्‍तुओं की परिभाषा बदलने की सिफारिश भी शामिल है।