अगस्त 30, 2024 7:14 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई संपन्न

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल शाम नई दिल्‍ली में पार्टी मुख्यालय में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा के हरियाणा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह बैठक आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित की गई। कल दोपहर नई दिल्‍ली में भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा कोर समिति की बैठक श्री नड्डा के आवास पर हुई, इसमें श्री अमित शाह, धर्मेन्‍द्र प्रधान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।