अप्रैल 28, 2025 9:11 अपराह्न

printer

नई दिल्लीः भाजपा-सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में रक्षा-संबंधी संसदीय स्थायी-समिति की बैठक हुई

भारतीय जनता पार्टी सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति ने पूर्व सैनिकों के लिए पुनर्वास नीतियों, स्वास्थ्य सुविधाओं और अवसरों की समीक्षा विषय की जांच के संबंध में रक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधियों से बातचीत की गई।

 

    सोशल मीडिया पोस्ट में श्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि कार्यवाही शुरू होने से पहले समिति ने जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसकी निंदा की।

 

समिति के सदस्यों ने पीड़ितों और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समिति के सदस्‍य लुम्बाराम चौधरी भी उपस्थित थे।