मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 7:53 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन सभा का आठवां सत्र भारत मंडपम में

अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन सभा का आठवां सत्र आज भारत की मेजबानी में नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है। 30 अक्‍टूबर तक चलने वाले इस सत्र में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के 124 सदस्य देश भाग लेंगे। वैश्विक समुदाय के बेहतर और संधारणीय भविष्‍य के लिये सौर ऊर्जा अपनाने के प्रयासों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श होगा। सदस्य देश गठबंधन के प्रयासों में प्रगति और सामने आने वाली चुनौतियों पर भी विचार करेंगे और सबके लिए सुलभ ऊर्जा का लक्ष्य हासिल करने में समन्वय बढ़ायेंगे। सदस्य देश सौर ऊर्जा की क्षमता का भरपूर उपयोग करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

 

भारत निर्धारित समय से पांच वर्ष पहले ही गैर जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों से अपनी कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता का 50 प्रतिशत हासिल कर चुका है। नवीकरणीय ऊर्जा में भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 20 लाख से अधिक परिवार सौर ऊर्जा से लाभान्वित हो रहे हैं।

 

124 देशों का अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन विभिन्‍न देशों की सरकारों के साथ ऊर्जा और सुरक्षा स्थिति में सुधार तथा कार्बन मुक्‍त भविष्‍य के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य करता है। यह कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, परिवहन और ऊर्जा उत्‍पादन क्षेत्रों में भी सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देता है।