नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट में आज बूथ स्तर अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के लिए 13वें प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत हुई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने तीन सौ 79 प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पिछले तीन महीनों में चुनाव आयोग द्वारा नई दिल्ली में पांच हजार से अधिक बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि ये प्रशिक्षण कार्यक्रम यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं कि मतदाता सूची की तैयारी और चुनाव जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार सख्ती से आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में कानून से अधिक पारदर्शी कुछ नहीं हो सकता है और भारत में चुनाव कानून के अनुसार होते हैं।
यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों की व्यावहारिक समझ को विशेष रूप से मतदाता पंजीकरण, फॉर्म प्रबंधन और चुनावी प्रक्रियाओं के क्षेत्रीय स्तर पर क्रियान्वयन जैसे क्षेत्रों में सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। प्रतिभागियों को आईटी उपकरणों पर भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके अलावा, अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की तकनीकी जानकारी, प्रशिक्षण और मॉक पोल का भी प्रदर्शन किया जाएगा।