10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह आज नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हथकरघा बुनकरों को संत कबीर और राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार प्रदान करेंगे। प्रदेश में राज्यस्तरीय आयोजन भोपाल में गौहर महल में किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन, बुनकरों का सम्मान एवं बुनाई कला को प्रदर्शित करने के लिये फैशन शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
प्रदेश के हथकरघा क्लस्टर चंदेरी, महेश्वर, ग्वालियर, सारंगपुर, सीधी, रीवा, मंदसौर, वारासिवनी, सीहोर, मंडला एवं डिंडोरी में भी हाथकरघा दिवस पर आयोजन किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर प्रदेशवासियों विशेषकर हथकरघा उद्योग से जुड़े नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।