विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि नए आपराधिक कानून नागरिकों के जीवन को व्यापक स्तर पर सुगम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि ये कानून मुकदमे के दौरान सभी हितधारकों के समय की बचत करने के साथ शीघ्र न्याय दिलाने में मददगार होंगे। श्री मेघवाल ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई अकादमी के अलंकरण समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के लिए बहुत उत्पादक साबित होगा। इससे बचने वाली ऊर्जा का इस्तेमाल समाज के विकास में किया जाएगा। श्री मेघवाल ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में सुधार आने वाले वर्षों में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य और प्रयास में योगदान करेगा।
इस अवसर पर श्री मेघवाल ने सीबीआई के 39 अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और भारतीय पुलिस पदक प्रदान किया।