मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जाएंगे। आयुर्वेदिक महाविद्यालयों की स्थापना में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में प्राथमिकता से आयुर्वेदिक महाविद्यालय खोले जाएंगे। खजुराहो में योग संस्थान की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से निरंतर सम्पर्क स्थापित कर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। बैठक में विभागीय मंत्री इंदर सिंह परमार और अधिकारी उपस्थित रहे।
Site Admin | अगस्त 28, 2024 11:47 पूर्वाह्न
नर्मदापुरम, बालाघाट, सागर, शुजालपुर और डिंडोरी में खोले जाएंगे नए आयुर्वेदिक महाविद्यालय
