नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी की तीन दिन की जर्मनी यात्रा आज से शुरु हो रही है। वे हैम्बर्ग में दो दिन की सस्टेनेबिलिटी कांफ्रेंस में हिस्सा लेंगे। श्री जोशी जर्मनी और ब्रिटेन के मंत्रियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ ग्रीन हाइड्रोजन, कम लागत पर धन उपलब्ध कराने और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य जर्मनी के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करना, व्यापारिक अवसर सृजित करना और नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार को गति प्रदान करना है।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 7:32 पूर्वाह्न
आज से तीन दिन की जर्मनी यात्रा पर रहेंगे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी
