अगस्त 20, 2024 12:58 अपराह्न

printer

पूर्णिया विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन विश्वविद्यालय में नए प्रभारी कुलपति बनाए गए

पूर्णिया विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के कुलपतियों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इन तीनों विश्वविद्यालयों में नए प्रभारी कुलपति बनाए गए हैं। राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर राजभवन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. पवन कुमार झा को वहां के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. संजय कुमार विश्वविद्यालय के कुलपति का भी कार्य संभालेंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय चौधरी को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।