मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2025 6:34 अपराह्न

printer

नेटफ्लिक्स ने अपने भारतीय कामकाज से 200 करोड़ अमरीकी डॉलर का आर्थिक प्रभाव पैदा किया

नेटफ्लिक्स के सह-मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी टेड सारंडोस ने कहा है कि नेटफ्लिक्स ने अपने भारतीय कामकाज से 200 करोड़ अमरीकी डॉलर का आर्थिक प्रभाव पैदा किया है। मुंबई में वर्ल्‍ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट वेव्स 2025 के उद्घाटन समारोह में श्री सारंडोस ने कहा कि नेटफ्लिक्‍स ने भारत में बीस हजार कलाकारों और फिल्‍म निर्माण से जुड़े रोजगार सृजित किए हैं।

 

    वे फिल्‍म अभिनेता सैफ अली खान द्वारा संचालित “स्ट्रीमिंग द न्यू इंडिया: कल्चर, कनेक्टिविटी एंड क्रिएटिव कैपिटल” सत्र में बोल रहे थे।

 

    श्री सारंडोस ने बताया कि पिछले वर्ष वैश्विक स्तर पर तीन सौ करोड़ घंटे भारतीय सामग्री देखी गई। इसमें एक सौ पचास मूल फ़िल्में और सीरीज़ शामिल हैं। इन्हें भारत के 100 अलग-अलग शहरों और कस्बों में फ़िल्माया गया था।

 

    उन्होंने कहा कि भारत में सिनेमा की संस्कृति बहुत अच्छी है क्योंकि लोग फ़िल्में देखना और उन पर बात करना पसंद करते हैं। एक सवाल के जवाब में श्री सारंडोस ने कहा कि भारत में सिनेमा और स्ट्रीमिंग एक साथ हो सकते हैं।