मार्च 3, 2025 9:20 अपराह्न

printer

नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव ने एनसीडब्ल्यूए को उसकी 77वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

नेपाल के उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव ने आज नेपाल विश्व मामलों की परिषद-एनसीडब्ल्यूए को उसकी 77वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। इस संगठन की स्थापना 1948 में विदेश नीति पर विचार-विमर्श के लिए प्रतिबद्ध एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में की गई थी।

 

इस अवसर पर उपराष्‍ट्रपति सहाय ने राष्ट्र को पहले, राजनीति को दूसरे और स्वयं को अंतिम प्राथमिकता देने पर जोर दिया। नेपाल की कूटनीति के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उपराष्ट्रपति ने पूर्व राजदूत और एनसीडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. मोहन प्रसाद लोहानी को सम्मानित किया।

 

अंतरराष्ट्रीय संघर्षों और नेपाल के लिए संबंधित निहितार्थों पर एनसीडब्ल्यूए जर्नल 2025 का विमोचन किया गया, साथ ही राष्ट्रीय और वैश्विक निहितार्थों के साथ समकालीन मुद्दों पर विषयगत समिति की रिपोर्ट भी जारी की गई।