मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 13, 2024 5:17 अपराह्न | Nepal PM-Oli

printer

नेपाल के प्रधानमंत्री के0 पी0 शर्मा ओली ने कहा- राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था और उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए आधारभूत ढांँचे का विकास ज़रूरी

नेपाल के प्रधानमंत्री के0 पी0 शर्मा ओली ने कहा है कि राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था और उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए आधारभूत ढांचे का विकास बहुत जरूरी है। श्री ओली आज काठमांडू में नेपाल के आधारभूत ढांचे के बारे में शिखर बैठक को संबोधित कर रहे थे।

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि नेपाल में आधारभूत ढांचे के विकास पर बहुत अधिक ध्‍यान दिया जा रहा है और इससे देश के आर्थिक और सामाजिक विकास को बल मिलेगा। उनका कहना था कि सडक, पुल और सार्वजनिक परिवहन व्‍यवस्‍था पर बहुत कम ध्‍यान दिया गया है, जिससे आवाजाही में बाधाएं उत्‍पन्‍न को रहीं हैं और वस्‍तु और सेवा व्‍यवस्‍था प्रभावित होती हैं। उनका यह भी कहना था कि प्रदूषण रहित ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और शहरी आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है।

 

    श्री ओली ने पर्यावरण के अनुकूल आधारभूत ढांचों के विकास पर बल दिया और कहा कि इसमें निजी क्षेत्र की सक्रिय भूमिका बहुत जरूरी है।

 

    उप प्रधानमंत्री और वित्‍त मंत्री बिष्‍णु पौडेल ने भी शिखर बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक और राजकीय कोषीय अनुशासन और वित्‍तीय जवाबदेही से ही सार्वजनिक वित्‍त का लाभदायक इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला