अप्रैल 25, 2025 7:53 पूर्वाह्न

printer

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली आज से शुरू हो रहे संसद के ग्रीष्म कालीन सत्र को संबोधित करेंगे

 
 
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली आज से शुरू हो रहे संसद के ग्रीष्म कालीन सत्र को संबोधित करेंगे। वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पोडेल 29 मई को नए वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करेंगे। सरकार की नई नीतियां और कार्यक्रम 2 मई को पेश किए जायेंगे। सरकार संसद सत्र में दो महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी। इनमें विद्यालय शिक्षा विधेयक और संघीय प्रशासनिक सेवा बिल शामिल हैं।
 
 
काठमांडू में हजारों स्कूली विद्यार्थी अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ने विद्यार्थियों से नए विधेयक में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला