अगस्त 6, 2024 6:55 अपराह्न

printer

ढाका में नेपाली दूतावास ने बांग्लादेश में अशांति के बीच नागरिकों के लिए सुरक्षा परामर्श जारी किया

   

बांग्लादेश में चल रही अशांति के बीच ढाका में नेपाली दूतावास ने वहां रह रहे अपने नागरिकों के लिए परामर्श जारी किया है। दूतावास ने कल एक नोटिस जारी कर सभी नेपाली नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने अपने स्थानों पर सुरक्षित रहें और यदि उन्हें आवश्यकता हो तो दूतावास से सहायता लें।

 

बांग्लादेश में इस समय लगभग 400 नेपाली ऐसे हैं जिनमें से अधिकांश अस्पतालों में प्रशिक्षु के रूप में काम कर रहे हैं। जबकि वहां पढ़ रहे दो हजार 600 नेपाली छात्रों में से अधिकांश अपने घर लौट चुके हैं।