मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 11:13 पूर्वाह्न | नेपाल - कनेक्टिविटी

printer

भारत के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने जलमार्ग और रेलवे को विकसित करने का आह्वान किया

 

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए नेपाल के जलमार्ग और रेलवे को विकसित करने का आह्वान किया है। भौतिक अवसंरचना और परिवहन मंत्रालय के तहत सड़क विभाग की वार्षिक प्रगति समीक्षा बैठक में श्री ओली ने सिविल सेवकों को भारतीय सीमा के पास हनुमान नगर से त्रिवेणी और देवघाट तक स्टीमर सेवाओं के संचालन के लिए एक योजना का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 1970 से नेपाल में स्टीमर सेवाओं की अनुमति देने वाले कानून के अस्तित्व के बावजूद, ऐसे बुनियादी ढांचे का उपयोग नहीं किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जलमार्ग परिवहन माल और लोगों की आवाजाही के सुगम माध्‍यम पर जोर देते हुए श्री ओली ने अधिकारियों को देश में जल्द ही स्टीमर संचालित करने की योजना पर काम करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने नेपाल की रेलवे सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया और मौजूदा जनकपुर-कुर्था रेलवे लाइन में दो रेलवे लाइनें जोड़ने का आह्वान किया। श्री ओली ने नेपाल में एक पूर्व-पश्चिम रेलवे लाइन के विकास का भी प्रस्ताव रखा, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इससे नेपाल के रास्ते गुवाहाटी से दिल्ली और सिलीगुड़ी से हरिद्वार तक यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को भी फायदा होगा।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला