नेपाल सरकार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सार्वजनिक अस्पतालों में निःशुल्क कैंसर उपचार की सुविधा देगी। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्री प्रदीप पौडेल ने बताया कि यह सुविधा कांती चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, काठमांडू; भक्तपुर कैंसर हॉस्पिटल, भक्तपुर; तथा बीपी कोइराला मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल, भरतपुर, चितवन में उपलब्ध होगी। मंत्रालय के महामारी विज्ञान एवं रोग नियंत्रण प्रभाग के आंकड़ों के अनुसार देश में 2022 में कैंसर के 22 हजार नए मामले दर्ज किए गए और इनमें से 14 हजार रोगियों की कैंसर से मौत हो गई। मंत्रालय के अनुसार हर वर्ष लगभग डेढ़ हजार बच्चों में कैंसर का निदान किया जाता है।