नेपाल के पर्यावरण विभाग ने काठमांडू घाटी सहित देश के कई हिस्सों में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने लोगों से ठोस और प्लास्टिक कचरे को न जलाने का आग्रह किया है। इस समय काठमांडू घाटी सहित कुछ अन्य स्थानों पर वायु प्रदूषण गुणवत्ता सूचकांक 149 से 158 है।
विभाग ने बताया कि वायु प्रदूषण के मुख्य कारण उद्योगों, कारखानों और वाहनों से निकलने वाला धुआं, जंगल की आग, खुले में कचरा तथा कृषि अवशेषों को जलाना, घरों से निकलने वाला धुआं और सड़क निर्माण स्थलों से निकलने वाली धूल आदि हैं।