दिसम्बर 20, 2025 9:33 अपराह्न | Nepal Government

printer

नेपाल सरकार ने जेन जेड विरोध प्रदर्शनों की जांच कर रहे आयोग का कार्यकाल एक महीने बढ़ाया

नेपाल सरकार ने जेन जेड के विरोध प्रदर्शनों की जांच के लिए गौरी बहादुर कार्की के नेतृत्‍व वाले जांच आयोग का कार्यकाल एक महीने और बढा दिया है। निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी बयान दर्ज न हो पाने और रिपोर्ट तैयार न होने के कारण कार्यकाल बढाने का निर्णय लिया गया। आयोग का कार्यकाल 24 दिसम्‍बर को समाप्‍त हो रहा था।