अक्टूबर 22, 2024 4:57 अपराह्न

printer

नेपाल सरकार ने देश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के समग्र-अध्ययन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया

नेपाल सरकार ने देश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के समग्र अध्ययन के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा को सौंपी गई है।

 

संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि समिति, सुरक्षित और विश्वसनीय विमानन प्रणाली के विकास में योगदान के लिए नागरिक उड्डयन क्षेत्र का समग्र मूल्यांकन करेगी और इसमें सुधार के उपाय सुनिश्चित करेगी।