बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने कहा है कि नीट-यूजी परीक्षा का प्रश्नपत्र झारखंड के हजारीबाग से एक पेशेवर गिरोह द्वारा लीक किया गया था। इस गिरोह के 13 सदस्यों को विशेष जांच दल द्वारा गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।
एक प्रेस विज्ञप्ति में आर्थिक अपराध इकाई ने कहा कि पेपर लीक मामला राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा निर्धारित परिवहन, भंडारण, हैंडओवर और टेकओवर की मानक संचालन प्रक्रिया में छेड़छाड़ के कारण हुआ।
आर्थिक अपराध इकाई ने कहा है कि आगे की जांच के लिए मामला केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपा जाएगा।