असम सरकार ने कहा है कि असम-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह से सील करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य के कृषि मंत्री अतुल बोरा ने आज विधानसभा में कहा कि सीमा पर बाड़ लगाने से सीमापार से अवैध घुसपैठ पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि केवल चार किलोमीटर सीमा पर बाड़ लगाने का काम पूरा होना बाकी है। श्री बोरा ने सदन को बताया कि बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश ने बाड़ लगाने से संबंधित कुछ मुद्दे उठाए थे जिनका समाधान कर दिया गया है।
Site Admin | अगस्त 28, 2024 11:06 पूर्वाह्न
असम-बांग्लादेश सीमा को पूरी तरह से सील करने के लिए उठाए जा रहे हैं आवश्यक कदम: असम सरकार