मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शन में फंसे हुए लगभग तीन सौ पन्‍द्रह भारतीय विद्यार्थी और  नेपाल के निवासी  सुरक्षित स्‍वदेश लौट आये

 

बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शन में फंसे हुए लगभग तीन सौ पन्‍द्रह भारतीय विद्यार्थी और नेपाल के निवासी आज त्रिपुरा के सोनामुरा जिले के श्रीमंतपुर और अगरतला  के अखौरा एकीकृत चौकियों के जरिए सुरक्षित स्‍वदेश लौट आये। सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक पटेल पियूष पुरुषोत्‍तम दास ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अधिक सतर्कता बरत रहा है। बीएसएफ ने त्रिपुरा में आठ सौ 56 किलोमीटर लम्‍बी भारत-बांग्‍लादेश सीमा पर अतिरिक्‍त बल की तैनाती की है। बॉर्डर गार्ड बांग्‍लादेश के साथ समन्‍वय में सीमा सुरक्षा बल भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षित स्‍वदेश वापसी में सहयोग कर रहा है।  आज स्‍वदेश लौटे तीन सौ 15 विद्यार्थियों में एक सौ 52 विद्यार्थी अगरतला की अखौरा एकीकृत चौकियों के जरिए आये। इनमें से 86 भारतीय विद्यार्थी थे और शेष 66 नेपाल के निवासी थे। साथ ही एक सौ 62 विद्यार्थी सोनामुरा जिले की श्रीमंतपुर एकीकृत चौकी के जरिए लौटे जबकि एक विद्यार्थी ऊनाकोटी जिले के कैलाशाहर से होकर लौटा।