भागलपुर जिले के गोपालपुर अंचल के इस्माईलपुर-बिंदटोली के पास गंगा नदी पर बना बांध टूटने से लगभग छह हजार की आबादी प्रभावित हुई है। राहत और बचाव अभियान के तहत अबतक दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बांध के टूटने से गंगा का पानी तिनटंगा करारी और कमलाकुंद पंचायतों में फैल गया है। इससे जहां एक ओर हजारों की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गयी है वहीं, दूसरी तरफ, सैकड़ों एकड़ खेत में लगी फसल को भी नुकसान हुआ है। बाढ़ का पानी गोपालपुर-बुद्धूचक पक्की सड़क पर बहने लगा है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है। बांध टूटने की सूचना पर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और डीआईजी विवेकानंद ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता ने भी विशेषज्ञ टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तटबंध की मरम्मत के निर्देश दिये। इधर, एनडीआरएफ की दो दो टीम और एसडीआरएफ की एक टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बाढ़ पीड़ितों के लिए आवासन और भोजन की भी व्यवस्था की गयी है।
Site Admin | अगस्त 21, 2024 9:58 पूर्वाह्न
भागलपुर जिले के गोपालपुर अंचल के पास गंगा नदी पर बना बांध टूटने से लगभग 6 हजार की आबादी प्रभावित
