जून 23, 2025 8:27 अपराह्न

printer

लगभग 26 करोड़ लोग ग़रीबी-रेखा से बाहर आएः प्रह्लाद जोशी

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण देश में लगभग 26 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं।

 

    बिहार के खगड़िया में आज एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

 

    श्री जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत अब तक एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में सीधे स्थानांतरित किए जा चुके हैं।

 

    इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने खगड़िया जिले के पसराहा में डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पचास हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले अत्याधुनिक साइलो गोदाम का उद्घाटन किया।