अक्टूबर 29, 2024 9:20 अपराह्न

printer

गज़ा के उत्तरी-शहर बैत लाहिया पर इस्राइल के हवाई हमले में क़रीब 100 लोग मारे गए

गजा के उत्तरी शहर बैत लाहिया पर इस्राइल के हवाई हमले में करीब सौ लोग मारे गए हैं। गजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने यह खबर दी है। हवाई हमले में पांच मंजिला इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें करीब दो सौ लोग रहे थे। इनमें से 33 लोग मारे गए और चालीस लापता बताए जाते हैं। हमले में बहुत से लोग घायल भी हुए हैं।

 

    इस बीच, लेबनान में ईरान समर्थक आतंकवादी गुट हिज्‍बुल्‍लाह ने अपने प्रमुख हसन नसरल्‍लाह और उनके बाद बने प्रमुख के मारे जाने के बाद शेख नईम कासिम को अपना उत्तराधिकारी बनाया है।