नई दिल्ली नगरपालिका परिषद-एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने आज बारिश के कारण एनडीएमसी क्षेत्र में संभावित जलभराव की स्थितियों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल से की गई और पूरे परिषद क्षेत्र में सघन समीक्षा की गई।
इस दौरान श्री चहल ने कहा कि नगरपालिका परिषद की प्राथमिकता यह है कि इस क्षेत्र में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और लोग आज रक्षाबंधन का त्यौहार खुशी से मना सकें। उन्होंने जानकारी दी कि निरीक्षण के दौरान सिविल इंजीनियरिंग विभाग, विद्युत विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग समेत एनडीएमसी की पूरी टीम मौजूद रही और जलभराव की संभावित समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया।
उपाध्यक्ष ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि बारिश के दौरान सतर्क निगरानी बनाए रखें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करें, ताकि नागरिकों और आगंतुकों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।