राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए संसदीय दल की बैठक आज नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर, जनता दल यूनाइटेड सांसद संजय झा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद प्रफुल्ल पटेल और अन्य एनडीए सांसद उपस्थित थे। बैठक के दौरान बिहार विधानसभा चुनावों में गठबंधन की जीत के लिए एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एनडीए नेताओं से देश के विकास के लिए और अधिक तेजी से काम करने को कहा। श्री रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री ने लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में सुधार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से युवाओं से जुड़ने का भी आग्रह किया।