प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि केंद्र और असम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकारें बोडो-समुदाय को सशक्त बनाने और उसकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रयास आगे भी जोर-शोर से जारी रहेंगे।
प्रधानमंत्री ने विधानसभा के कोकराझार में एक दिन के सत्र के संबंध में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जवाब में यह टिप्पणी की।