केन्द्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए सरकार परमाणु और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही है। वे आज पूर्वी राज्यों के विद्युत मंत्रियों के दिन भर के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता के बाद पटना में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सभी राज्यों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में कम से कम एक परमाणु बिजली संयंत्र की योजना बनाएं और नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि बिजली के अतिरिक्त उत्पादन के कारण भारत- भूटान, बांग्लादेश और म्यामा को बिजली निर्यात कर रहा है।