स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि एनडीए सरकार देश में निष्पादन, जवाबदेही और अंतिम छोर तक डिलीवरी की राजनीति लेकर आई है। अपने मंत्रालय की उपलब्धियों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसमें 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को शामिल किया गया है, भले ही वे किसी भी सामाजिक वर्ग के हों या उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो।
श्री नड्डा ने कहा कि योजना का लक्ष्य छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि विस्तारित योजना अगले महीने लागू की जायेगी।
श्री नड्डा ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि-टीकाकरण सेवाओं के पूर्ण डिजिटलीकरण के लिए विकसित यू-विन पोर्टल का भी उल्लेख किया। यह सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं और 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए पूर्ण टीकाकरण रिकॉर्ड प्रदान करता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय टी. बी. उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब एक छोटा और अधिक प्रभावी उपचार उपलब्ध है, जिससे उपचार की अवधि 9 से 12 महीने से घटकर 6 महीने हो जाती है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में, आपदाओं या स्वास्थ्य आपात स्थितियों के दौरान त्वरित तैनाती के लिए 25 एम्स और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में भीष्म क्यूब्स स्थापित किए जाएंगे। इन पोर्टेबल मॉड्यूलर सुविधाओं को ऐसी स्थितियों में जीवनरक्षक नैदानिक सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।
श्री नड्डा ने यह भी उल्लेख किया कि ड्रोन सेवाओं के लिए पंद्रह एम्स और राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की पहचान की गई है। इनमें से 12 संस्थानों में ड्रोन परीक्षण और प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों और एमबीबीएस तथा पीजी सीटों में वृद्धि से स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और प्रतापराव जाधव सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।