राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम – एनसीआरटीसी की एक नयी पहल के अंतर्गत अब प्रत्येक व्यक्ति विशेष आयोजनों के लिए किसी भी नमो भारत स्टेशन पर कोच की एडवांस बुकिंग कर सकता है। एनसीआरटीसी की इस पहल के अंतर्गत बच्चों के जन्मोत्सव से लेकर एक प्री-वेडिंग शूट का आयोजन करने के अवसर प्रदान करती है। कोच बुक करने का शुल्क पांच हजार प्रति घंटे से शुरू होता है जिसका समय सुबह छह बजे से रात ग्यारह बजे तक के बीच निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, एनसीआरटीसी ने फ़ीचर फ़िल्म, टेलीविज़न कमर्शियल, डॉक्यूमेंट्री और विज़ुअल प्रोजेक्ट्स के लिए नमो भारत स्टेशनों को किराए पर बुक करने का अवसर भी प्रदान किया है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 8:33 अपराह्न | NCRTC launches
एनसीआरटीसी ने शुरू की कोच और स्टेशन बुकिंग सुविधा