अक्टूबर 22, 2024 9:17 पूर्वाह्न

printer

एनसीपी ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 27 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 27 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे द्वारा जारी की गई सूची में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और राज्य के मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ और अदिति तटकरे के अलावा अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, पार्टी ने विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल, सांसद नितिन पाटिल, अभिनेता-राजनेता सयाजी शिंदे और महिला विंग की राज्य प्रभारी रूपाली चाकनकर सहित अन्य लोगों को एनसीपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका सौंपी है।