राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद-एनसीईआरटी ने आज देश भर में एनसीईआरटी प्रकाशनों की सस्ती और निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि इससे विद्यार्थियों को विशेषकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकें आसानी से सुलभ होंगी। श्री प्रधान ने निजी कंपनियों द्वारा निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल और अनुभवात्मक शिक्षण केंद्र जैसी पहल पर जोर दिया। इससे शिक्षकों की क्षमता बढ़ेगी और छात्र सशक्त होंगे।