एनसीसी के महानिदेशक के तत्वाधान में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी ने 76 वें गणतंत्र दिवस से पहले कानपुर के अटल घाट से कोलकाता तक विशेष नदी नौकायन अभियान शुरू किया। इस अभियान में प्रतिभाग कर रहे मेजर जनरल विक्रम कुमार ने बताया कि इस यात्रा का मकसद नदियों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिये जन जागरूकता पैदा करना है।
Site Admin | अक्टूबर 21, 2024 9:35 अपराह्न | एनसीसी विशेष नदी नौकायन अभियान
एनसीसी ने 76 वें गणतंत्र दिवस से पहले कानपुर के अटल घाट से कोलकाता तक विशेष नदी नौकायन अभियान शुरू किया
