मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 9, 2025 3:52 अपराह्न

printer

देश की विकास-गाथा का अभिन्न अंग है एनसीसीः जनरल उपेंद्र द्विवेदी

सेना अध्‍यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज राष्ट्रीय कैडेट कोर- एनसीसी की निस्वार्थ सेवा पर प्रकाश डाला और इसे देश की विकास गाथा का अभिन्न अंग बताया। श्री द्विवेदी ने यह बात नई दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में भाग लेने के दौरान कही।

 

सेना प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि अब तक तीस हजार से अधिक एनसीसी कैडेट सेना की इकाइयों के साथ अटैचमेंट ट्रेनिंग ले चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024 में एनसीसी एंट्री स्कीम के जरिए 100 लड़के और 10 लड़कियां सेना प्री कमीशन ट्रेनिंग में शामिल हुए और आठ हजार 800 से अधिक कैडेट अग्निवीर के रूप में शामिल हुए।

 

    सेना प्रमुख ने एनसीसी कैडेटों को भविष्य में देश की सांस्कृतिक विरासत का संरक्षक बताया।  उन्होंने एनसीसी द्वारा की गई कई पहलों पर भी प्रकाश डाला, जिनमें सामुदायिक कार्यक्रम, रक्तदान शिविर और पर्यावरण जागरूकता अभियान शामिल है। उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की ताकत और प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला