अक्टूबर 7, 2025 7:08 पूर्वाह्न

printer

एनसीबी और एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए तालमेल बढ़ाने का फैसला किया

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो-एनसीबी और सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए तालमेल बढ़ाने का फैसला किया है। एनसीबी के महानिदेशक अनुराग गर्ग और एसएसबी के महानिदेशक संजय सिंघल ने कल नई दिल्ली में इस मुद्दे पर बैठक की। इसमें खुफिया जानकारी साझा करने और साझा अभियान चलाने पर जोर दिया गया। बैठक में संवेदनशील सीमा केन्द्रों पर सहयोग बढ़ाकर युवाओं को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से बचाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई गई।