राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण ने आज बृहन्मुंबई नगर निगम को पहुंच और लाभ साझाकरण व्यवस्था के अन्तर्गत 17 लाख रुपये वितरित किए। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत जैविक संसाधनों से प्राप्त वाणिज्यिक लाभ का एक हिस्सा स्थानीय समुदायों को वापस दिया जाता है, जिससे सामुदायिक स्तर पर विकास पहलों को समर्थन मिलता है।
मंत्रालय ने बताया कि इस राशि के वितरण के साथ महाराष्ट्र को दी गई कुल सहायता लगभग 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इससे 200 से अधिक जैव विविधता प्रबंधन समितियों और सात संस्थानों को लाभ मिला है।