मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 28, 2024 5:48 अपराह्न | Swavlamban 2024

printer

Swavlamban 2024: नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने में युवा उद्यमियों के योगदान को रेखांकित किया

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देने में युवा उद्यमियों के योगदान को रेखांकित किया। आज नई दिल्ली में नौसेना के नवाचार और स्वदेशीकरण सेमिनारस्वावलंबन-2024 के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करते हुए नौसेना प्रमुख ने कहा कि इस सेमिनार में वायु सेना, थल सेना और तटरक्षक बलों सहित विभिन्न एजेंसियों द्वारा लगभग एक सौ 15 स्टॉल लगाए गए हैं।

   

हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य नौसेना के नवाचार और स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना है। इसमें रक्षा क्षेत्र में नवाचारों से जुड़ी सेवाएं प्रदान करने वाली कई कंपनियां और स्टार्टअप भाग ले रहे हैं।

   

आकाशवाणी समाचार से बातचीत में सेमिनार में भाग लेने वाले एक प्रतिभागी, अंशुमन चटर्जी ने रक्षा क्षेत्र में आई डी ई एक्स पहल की सराहना की।

   

स्वावलंबन के पिछले दो संस्करणों में, नौसेना को उद्योग जगत से दो हजार से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस पहल के द्वारा इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंसआईडीईएक्स योजना के अंतर्गत दो सौ से अधिक लघु तथा मध्यम उद्योगों और स्टार्टअप को शुरु किया गया है।