मई 15, 2025 8:16 पूर्वाह्न

printer

बलूचिस्‍तान में राष्‍ट्रवादी नेताओं ने पाकिस्‍तान से आजादी की घोषणा की

 

बलूचिस्‍तान में राष्‍ट्रवादी नेताओं ने पाकिस्‍तान से आजादी की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने इस क्षेत्र में दशकों से चल रही हिंसा और मानवाधिकार उल्‍लंघनों का हवाला दिया। सोशल मीडिया पर स्‍वतंत्र बलूचिस्‍तान के प्रस्‍तावित राष्‍ट्रीय ध्‍वज और मानचित्र की तस्वीरें लगातार आ रही हैं। प्रमुख बलूच नेता और लेखक मीर यार बलूच ने कहा कि पाकिस्‍तान अधिकृत बलूचिस्‍तान के लोग आज़ादी की मांग करते हुए और ”बलूचिस्‍तान, पाकिस्‍तान नहीं है” की घोषणा करते हुए सड़कों पर निकल आए हैं। श्री मीर ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय और संयुक्‍त राष्‍ट्र से बलूचिस्‍तान लोकतांत्रिक गणराज्‍य को एक सम्‍प्रभु राष्ट्र के रूप में मान्‍यता देने की अपील की है।