सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। राजधानी गंगटोक के पलजोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, विधायक, सांसद, गंगटोक नगर निगम के उप महापौर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।