नेशनल टेस्टिंग एजेंसी – एनटीए ने सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा -सीयूईटी (यूजी) 2024 के परिणाम की घोषणा कर दी है। यह प्रवेश परीक्षा 14 लाख 99 हजार से अधिक पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए करायी गई थी। इन अभ्यर्थियों ने 283 केंद्रों और राज्यों में विभिन्न विषयों के संयोजन के लिए आवेदन किया था। इनमें से कुछ अन्य अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विश्वविद्यालयों और संस्थानों में अध्ययन कर रहे हैं। यह परीक्षा 15 मई से 29 मई के बीच भारत के बाहर 26 शहरों सहित 379 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थीं। एनटीए के अनुसार इन अभ्यर्थियों के परिणाम विश्वविद्यालयों के साथ साझा किये जाने की प्रक्रिया में है। अभ्यर्थियों को और जानकारी के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों और संस्थानों के संपर्क में रहने को कहा गया है।