विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने एक रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पोखरण परीक्षण की सफलता की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में पिछले एक दशक में विज्ञान नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है।
उन्होंने कहा कि सरकार विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित शोधों को बढ़ावा दे रही है।